
आपको ये बात अच्छी तरह से पता है कि आज ही सुबह देश के महानायक यानी BIG B अमिताभ बच्चन से जुड़ी एक बेहद दुख भरी आई थी जिसने देश को झकझोर कर रख दिया है , और उस ख़बर के बाद बॉलीवुड में हलचल मच गयी है क्यूँकि अभी तो बॉलीवुड श्री देवी की मौत के सदमे से भी उभरा नहीं है, बताया जा रहा था कि अमिताभ बच्चन उस वक़्त अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जब ये दुखद खबर आई. खबर यह थी कि अचानक से अमिताभ बच्चन की तबियत खराब हो गयी थी जिसके बाद डॉक्टर्स की टीम उन्हें देखने जोधपुर गयी थी.
अभी तक बताया जा रहा था कि बिग बी की बिगड़ी तबीयत का कारण जोधपुर में बढ़ते तापमान में की वजह से हुई है. आपकी की जानकारी के लिए बता दे, तबियत खराब होने से पहले बिग बी ने एक ब्लॉग लिखा था. इस ब्लॉग में बिग बी ने लिखा “फिल्म की शूटिंग जोधपुर में चल रही है. मेरी तबियत कुछ सही नहीं है”.पिछले काफी दिनों से जोधपुर में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे है. इसी बीच मुंबई से पहुची हुई डॉक्टरों की टीम और बिग बी की पत्नी का एक बड़ा बयान सामने आया है.
आपको बता दें कि आपके लिए अब राहत की ख़बर है और घबराने वाली कोई भी बात नहीं है क्यूँकि जया बच्चन ने बयान देकर कहा “अब ठीक हैं अमित जी”. वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि “अमिताभ बच्चन की स्थिति अब सही है”. जोधपुर में अमिताभ के साथ आमिर खान भी मौजूद हैं.
बता दें कि अमिताभ ने मुंबई से अपना चार्टर्ड प्लेन भी मंगवाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्होंने वापस मुंबई आने से मना कर दिया है. वो वो जोधपुर में ही आराम कर रहे हैं. उनकी तबीयत एक दम सही है. ये नीचे दिया गया ट्वीट पढ़ लीजिए ताकि आपको तसल्ली हो जाए
आपको बता दें कि अब बिग बी की तबियत को लेकर घबराने वाली कोई भी बात नहीं है और सब आराम से निश्चिन्त हो सकते हैं, सुबह आयी ख़बर ने सबको बुरी तरह से डरा दिया था पर अब सब सही है ।ये भी बता दें कि कुछ दिनों पहले ” ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” की पूरी टीम शूटिंग करने के लिए थाईलैंड गई थी, जहां बहुत ज्यादा ठंड होने की वजह से अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो गई थी.